सोमवार, 31 जनवरी 2022

निर्मानमोहा जितसङ्गदोषाअध्यात्मनित्या विनिवृत्तकामाः ।
द्वन्द्वैर्विमुक्ताः सुखदुःखसञ्ज्ञैर्गच्छन्त्यमूढाः पदमव्ययं तत्‌৷৷15.5৷৷

जिनका मान और मोह नष्ट हो गया है, जिन्होंने आसक्ति रूप दोष को जीत लिया है, जिनकी परमात्मा के स्वरूप में नित्य स्थिति है और जिनकी कामनाएँ पूर्ण रूप से नष्ट हो गई हैं- वे सुख-दुःख नामक द्वन्द्वों से विमुक्त ज्ञानीजन उस अविनाशी परम पद को प्राप्त होते हैं॥5॥

Free from pride and delusion, with the evil of attachment conquered, ever dwelling in the Self, their desires having completely turned away, liberated from the pairs of opposites known as pleasure and pain, the un-deluded reach that Goal Eternal.

शनिवार, 29 जनवरी 2022

वक़्त के सर्द लम्हों से ग़र  हो तुम्हारी मुलाक़ात/ तो उन्हें हँस के, फ़ख़्र से, ग़र्मजोशी से गले लगा / अलाव के घेरे  की बैठकी के  हमनवा वे न भी हो / ग़र तुम्हारे सब्र के उस्ताद-ए -हर्फ़ न भी हों / तो तुम उन्हें अपने तब्दील- ए -वक़्त का सिला तो दे । 
@anilprasad
30.01.2021

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

ग़र कोई है मेरे पीछे -
तो वो तुम हो - और इसके सिवाय 
बस ग़म है - खोलता हूँ
सफ़हा सफ़हा तुम्हें 
हर्फ़-बा-हर्फ़
सतरे सतरे हमराह तुम 
लब-बंद आवाज़ कोई तुमसे सीखे
सदियों की सदाएँ सुनाई देती है 
अहसास की लौ पर तुम्हारे साथ 
जैसे इस सर्द फ़ज्र में 
तुम्हारा हाथ अपने हाथों में लिए 
क़िल्लत -ए -वक़्त से मैं ग़मज़दा हूँ 
और 
तुम्हारी नर्म-गर्म तासीर मुझे 
मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है ! 
@anilprasad 
29.01.2021
A place 
In the corner
Of a room
Well-lighted
Darkness dwindles
Voyage kindles
Tea is a boat
Takes to the shore
To disembark
For a while
And again more
Out of gloom
In the space
Thrilled and free
Amid the roar 
Of the waves
Silence speaks
Loud and clear:
The seagull,
From the mountain 
The eyes of an eagle,
The fish swim
Unaware and free
The water flows
The boat goes
On and on ...

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

बहुत दिनों के बाद दिखी धूप
और 
बालकनी का दरवाज़ा हल्की 
अँगड़ाई
लेकर कुंडे से कहा 
कह दो 
उन्हें जो सोफ़े पर ठण्ड
ओढ़ कर 
बैठे हैं ज़रा गर्म हो लें 
कल 
आसमान में आफ़ताब हो न हो 
मैं मुस्कुराया और बालकनी में आया 
और 
बाहर की हवा ने तल्ख़ी-ए- अय्याम से कराया रू-ब-रू 
और 
मैं ख़ामोश हो गया -
आफ़ताब 
को भी ऊँची इमारतों के पीछे 
ढलती हुई 
शाम ने आग़ोश में ले लिया था । 

@anilprasad
27.01.2021

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

क्यों बनाया 
एक तिलस्मी संसार ?
जैसे जैसे बढ़ रहाहूँ
मंजिल की तरफ
(अगर कोई मंजिल है !)
रहस्य गहराता जा रहा है!