कल देखा बैठे बैठे
विमानों को
बादलों में
ओझल होते
विमानों को
बादलों में
ओझल होते
समय
जो बिताना था:
एक उडान
और दूसरी उड़ान
के बीच का
समय,
जो बिताना था:
एक उडान
और दूसरी उड़ान
के बीच का
समय,
जो
असमर्थ था
तेजी से
उड़ने में
घोंघा-चाल से
चल रहा था
अनवरत
अदृश्य
समय में
बंधा
असमर्थ था
तेजी से
उड़ने में
घोंघा-चाल से
चल रहा था
अनवरत
अदृश्य
समय में
बंधा
समय में बंधे
हम
पहुँच
ही जाते हैं
अपने अपने
गंतव्य
बादलों में छिपी
चिंता की रेखाओं
को अपने
मन में संजोये
हम
पहुँच
ही जाते हैं
अपने अपने
गंतव्य
बादलों में छिपी
चिंता की रेखाओं
को अपने
मन में संजोये
जमीन से
आकाश में
आकाश से
जमीन पर
की उड़ान
और दूरी
समय ही
तय करता है
आकाश में
आकाश से
जमीन पर
की उड़ान
और दूरी
समय ही
तय करता है
मुझे ऐसा लगा
आप क्या सोचतें हैं?
आप क्या सोचतें हैं?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें